Blog

Motorola G04 Launch Date in India – Price in India, Features & Specification

Motorola G04: मोटोरोला कंपनी ने साल 2023 में एक से बढ़कर एक शानदार फ़ोन लांच किये है और कंपनी अपने वैल्यू फॉर मनी फ़ोन के लिए जनि जाती है। अगर आप Motorola कपनी के फ़ोन्स के फंस है तो आपके लिए बहुत अच्छी ख़बर है। कंपनी ने अपनी नयी पेशकश Motorola G04 Launch Date in India की अनाउंसमेंट कर दी है। और बहुत इस शानदार फ़ोन को इंडियन मार्किट में लांच कर दिया जायेगा। इस फ़ोन में 600 Nits की पीक ब्राइटनेस और MediaTek Helio का शानदार प्रोसेसर दिया गया है और इसके साथ बहुत सरे फीचर्स भी इसमें देखने को मिलेंगे। अगर आप इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन, कैमरा, प्राइस के बारे में जानना चाहते है तो आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Motorola G04 Display

Motorola G04 Launch Date in India
Image Source: YouTube
Motorola G04 Launch Date in India
Image Source: YouTube

Motorola कंपनी ने आपने अपकमिंग स्मार्टफोन Motorola G04 में बहुत अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी दी है। इसमें 6.56 इंच का बिग साइज IPS LCD स्क्रीन डिस्प्ले दिया गाय है। जिसका स्क्रीन रेसोलुशन 1080 * 1920 पिक्सेल है और इसकी स्क्रीन डेंसिटी 339 PPi है। इसके साथ इसमें 60 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें Panda Glass प्रॉटेक्शन लगा हुआ है। इसमें Bezel-Less पंच होल स्क्रीन डिस्प्ले और 600 Nits की पीक ब्राइटनेस दी गयी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Motorola G04 Camera

Motorola G04 Camera
Image Source: YouTube
Motorola G04 Camera
Image Source: YouTube

Motorola G04 फ़ोन में Dual कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। जिसमे 50MP का प्राइमरी वाइड एंगल कैमरा और 2MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ CMOS सेंसर दिया गया है। इसके साथ इसमें LED फ्लैशलाइट फैसिलिटी भी दी गयी है। इसमें 1920 * 1080 fps विडिओ रिकॉर्डिंग फैसिलिटी दी गयी है। इसके सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमें 16ंMP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Motorola G04 Processor

Motorola कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन में बहुत शानदार प्रोसेसर दी है। इसमें MediaTek Helio G85 का प्रोसेसर दिया गया है और Octa core (2 GHz, Dual core, Cortex A75 + 1.8 GHz, Hexa Core, Cortex A55) का CPU है। और ये प्रोसेसरा बहुत अच्छा ख़ासा परफॉरमेंस प्रोवाइड करता है।

Motorola G04
Image Source: YouTube
Motorola G04
Image Source: YouTube

Motorola G04 Battery & Charger

Motorola G04 फ़ोन में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गयी है। इसके साथ इसमें चार्जिगं के लिए 33W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है और इस चार्जर के साथ स्मार्टफोन को 0%-100% फुल चार्ज होने में 60-80 मिनट का समय लगता है। और एक बार फुल चार्ज होने के बाद फ़ोन 8-9 हॉर्स तक की बैटरी लाइफ देता।

Motorola G04 Launch Date in India

कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन Motorola G04 Launch Date in India के बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। हलाकि फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट 91 Mobiles के अनुसार Motorola G04 इंडियन मार्किट में 18 April 2024 को लांच होगा। ये फ़ोन इंडियन मार्किट में Black, Blue, Green, Orange जैसी कलर्स में लांच होगा।

Motorola G04 Price in India

Motorola G04 फ़ोन के प्राइस के बारे में कंपनी ने कुछ नहीं बताया है लेकिन उम्मीद किया जा रहा है की इंडियन मार्किट में Motorola G04 के बेस मॉडल की प्राइस इंडियन मार्किट में रूपीस 11,990 रहने वाली है। और ये प्राइस इसके बेस मॉडल 4GB Ram और 64GB इंटरनल स्टोरेज की प्राइस है।

Motorola G04 Specification

Motorola G04 के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें MediaTek Helio का शानदार प्रोसेसर दिया गया है, 6.56 इंच स्क्रीन डिस्प्ले जिसका स्क्रीन रेसोलुशन 1080*1920 पिक्सेल है साथ में 60 Hz का रिफ्रेश रेट, 600 Nits की पीक ब्राइटनेस, पांडा गिलास प्रोटेक्शन, 4GB Ram और 128GB इंटरनल स्टोरेज, Dual सिम स्लॉट, Dual कैमरा सेटअप, GPRS, GPS, Fingerprint सेंसर, Proximity सेंसर, Ambient लाइट, Accelerometer, Gyroscope, IP53 रेटिंग, Face लॉक जैसे फीचर् इसमें देखने को मिलेंगे।

Motorola G04 Rivals

Motorola G04 स्मार्टफोन इंडियन मार्किट में लांच होने के बाद इसक्का मुकाबला OnePlus Nord 12 और Realme 9 5G जैसे स्मार्टफोन के साथ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *