Blog

Moto G04 Price in India: Launch, Design, Camera, Battery, Specification

Moto G04 Price in India: मोटो कंपनी आपने बजटफ्रेंडली फ़ोन की वजह से भारत में पॉपुलर है, हालही में मोटो कंपनी ने अपनी नयी स्मार्टफोन की अनाउंसमेंट की थी जिसका नाम Moto G04 है इस फ़ोन को Feb 2024 में भारतीय मार्किट में लांच कर दिया जायेगा। मोटो कंपनी की अपकमिंग फ़ोन में 5000 mAh बैटरी और 64GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा। आज के आर्टिकल में आपका स्वागत है आज हम Moto G04 Price in India और Moto G04 Launch Date in India के बारे में जानकारी देंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Moto G04 Price in India

मोटोरोला कंपनी इस फ़ोन को दो स्टोरेज वैरिएंट में लांच करने वाली है, जिसमे इसके बेस वैरिएंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत रूपीस 6,999 रहने वाली है और इसके टॉप वैरिएंट 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत रूपीस 7,999 रहने वाली है। Moto कंपनी इस फ़ोन को Black, Sea Green, Satin Blue और Sunrise Orange कलर ऑप्शन में लांच करने वाली है।

Moto G04 Price in India
Moto G04 Price in India

Moto G04 Launch Date in India

मोटो कंपनी की तरफ से Moto G04 Launch Date in India के बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी शेयर नहीं की गयी है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फ़ोन की सेल 22 February को flipkart, Motorola.in, और ओफ्फिलिने स्टोर्स पर लांच कर दिया जायेगा। इसके साथ कंपनी की तरफ से इस फ़ोन पर काफी सरे ऑफर्स मिलने की उम्मीद की जा रही है।

Moto G04 Specification

मोटो कंपनी का शानदार फ़ोन Android v14 पर बेस्ड इसमें Unisoc T606 चिपसेट और ओक्टा कोर का प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसके साथ इस फ़ोन में 6.56 इंच HD+ स्क्रीन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 537 निट्स पीक ब्राइटनेस, पांडा गिलास प्रॉटेक्शन, 4GB रैम, 5000 mAh बैटरी देखने को मिलेगी। मोटो कंपनी इस फ़ोन को Concord Black, Sea Green, Satin Blue और Sunrise Orange जैसे चार कलर ऑप्शन में लांच करने वलै है।

Moto G04 Display

Moto G04 Price in India
Moto G04 Price in India

Moto G04 फ़ोन में 6.56 इंच IPS LCD स्क्रीन देखने को मिलेगा। जिसका स्क्रीन रेसोलुशन 720*1612 पिक्सल और स्क्रीन डेंसिटी 269 PPi है इसमें बेज़ेल लेस पंच होल डिस्प्ले दिया गया है जिसमे 537 निट्स पीक ब्राइटनेसम, 90Hz रिफ्रेश रेट और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए पांडा गिलास प्रोटेक्शन दी गयी है।

Moto G04 Camera

Moto G04 Camera
Moto G04 Camera

Moto कंपनी ने इस फ़ोन में सिंगल कैमरा सेटअप दिया है जिमसे 16MP प्राइमरी वाइड एंगल कैमरा देखने को मिलेगा। जिससे 1920*1080@30fps पर विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते है। इसके साथ सीएम 5MP स्लेफ़ी कैमरा और कंटीन्यूअस शूटिंग मोड, हाई डायनामिक रेंज मोड, डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, कस्टम वॉटरमार्क, फेस डिटेक्शन, टच तो फोकस जैसे कैमरा फीचर्स देखने को मिलते है।

Moto G04 Processor

इस फ़ोन की परफॉरमेंस के लिए इसमें Unisoc T606 चिपसेट और Octa Core का प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

Moto G04 Ram & Storage

इस फ़ोन की फ़ास्ट परफॉरमेंस और डाटा स्टोर करने के लिए इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ इसमें मेमोरी कार्ड इंस्टालर दिया गया है जिससे फ़ोन की स्टोरेज को 1TB तक बड़ा सकते है।

Moto G04 Battery

Moto G04 फ़ोन में 5000 mAh की पॉवरफुल बैटरी देखने को मिलेगी। इसके साथ इसमें 15W फ़ास्ट चार्जर दिया है जो USB Type-C को सपोर्ट करता है इस फ़ास्ट चार्जर के साथ स्मार्टफोन को 0%-100% फुल चार्ज होने में 80-100 मिनट का समय लगता है और एक बार चार्ज होने के बाद ये 8-9 ऑवर की बैटरी देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *