Blog

KTM Duke 125 ने मचाया मार्किट में बवाल, मात्र 14000 का डाउन पेमेंट करके ले जाये घर, देखे सब डिटेल्स।

KTM Duke 125 EMI Plan: KTM कंपनी की Duke 125 आपने खतरनाक लुक की वजह से बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रही है, ये बाइक 125cc के सेगमेंट में आने वाली एक शानदार बाइक है कंपनी ने इंडियन मार्किट में इसको दो कलर वैरिएंट में लांच किया है, जिसमे इस शानदार बाइक की ऑन रोड कीमत 2,05,290 लाख रुपए है और अगर फ़िलहाल आपका बजट काम है और इस बाइक को आपने बनाना चाहते है तो आज इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। आज हम KTM Duke 125 EMI Plan और बाइक की स्पेसिफिकेशन के बारे में सब जानकारी देंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

KTM Duke 125 On Road Price

KTM कंपनी ने आपने KTM Duke 125 बाइक को दो कलर वैरिएंट में इंडियन मार्किट में लांच है, जिसमे इसकी ऑन रोड प्राइस दिल्ली में 2,05,290 रूपेस है, बाइक्स की दुनिया में 125cc सेगमेंट में आने वाली सबसे पॉपुलर बाइक बन गयी है।

KTM Duke 125 EMI Plan

अगर आपका बजट काम है और आप KTM Duke 125 को EMI प्लान पर खरीदना चाहते है तो आप 14 हज़ार का डाउन पेमेंट करके इस बाइक को आपने घर लेकर जा सकते है जिसमे 36 महीना के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ 6,026 प्रति महीने की किस्त बनेगी। इसके आल्वा अगर आप KTM Duke 125 बाइक को नगद खरीदना चाहते है तो आप 2,05,290 लाख रुपया देकर इस शानदार बाइक को अपना बना सकते है।

KTM Duke 125 EMI Plan
KTM Duke 125 EMI Plan

KTM Duke 125 Features

KTM कंपनी अपने 125cc सेगमेंट वाली KTM Duke 125 बाइक में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स दिए है जिसमे इस बाइक में सामने की तरफ एक फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED, डिजिटल ट्रिपमीटर, राइडर एड्स, डिस्प्ले, स्पीडोमीटर, ओडोमीट, मोबाइल चार्जिंग स्लॉट, मोबाइल कनेक्टिविटी, ईंधन गेज, गियर पोजीशन, सर्विस इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ इसमें समय देखने के लिए क्लॉक और सेफ्टी फंक्शन में ABS DUAL Channel की सुविधा देखने को मिल जाएगी।

FeatureSpecification
Anti-Theft AlarmYes
Instrument ConsoleDigital
TripmeterDigital
TachometerDigital
OdometerDigital
SpeedometerDigital
Rider AidsSuperMoto ABS
LightingArray of 32 LEDs with 6 reflectors
SwingarmAluminum
ExhaustUnderbelly
Seat TypeSplit
Stepup SeatYes
Passenger FootrestYes
ClockYes
Body GraphicsYes

KTM Duke 125 Engine

KTM Duke 125 Engine
KTM Duke 125 Engine

KTM Duke 125 बाइक मे 124.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड BS6 इंजन देखने को मिलेगा। जो 9,250 आरपीएम पर 14.3 bhp की मैक्स पावर और 8,000 आरपीएम पर 12 Nm का मैक्स टार्क जनरते करता है, इस बाइक में 13 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी देखने को मिलेगी।

KTM Duke 125 Suspension & Brake

KTM Duke 125 बाइक में सस्पेंशन और ब्रैकिंग के काम करने के लिए इसमें सामने की तरफ 43mm WP USD सस्पेंशन और पीछे की तरफ WP मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलेगा। इसके साथ इस बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक फैसिलिटी देखने को मिलेगी।

KTM Duke 125 Top Speed

KTM कंपनी की KTM Duke 125 Top Speed की बात करे। तो इस बाइक की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर है। इसके साथ इसमें 13 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिलेगी।

KTM Duke 125 Mileage

KTM Duke 125 बाइक को भारत की युथ के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है, ये 125cc के इंजन सेगमेंट में आती है जो 46.92 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज निकाल करके देता है यह बाइक रेसिंग बाइक होने के कारण आप इस पर तेज और लंबी रीडिंग का अनुभव उठा सकते हैं।

KTM Duke 125 Rivals

KTM Duke 125 बाइक का मुकाबला इंडियन मार्किट में सीधा तौर पर यामाहा एमटी-03, बजाज पल्सर 125, हीरो होंडा और होंडा एसपी 125 जैसे शानदार बाइक के साथ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *