Blog

KTM Duke 125 2024 Launch Date in India: नए वैरिएंट के साथ मार्किट में तहलका मचने के लिए तैयार, देखे कीमत

KTM Duke 125 2024 Launch Date in India: KTM कंपनी भारतीय मार्किट में अपने केटीएम ड्यूक 125 बाइक को लांच करने की तयारी में है, ये 125 सीसी के सेगमेंट में आने वाली एक बेहद धाकड़ बाइक हैं इस बाइक के शानदार फीचर्स को काफी अपडेट किया गया है, ये बाइक भारतीय मार्किट में लगभग 1.80 लाख रूपये पर लांच की जा सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

KTM 125 Duke 2024 Launch Date in India

फ़िलहाल कंपनी की तरफ से केटीएम ड्यूक 125 बाइक के लांच डेट के बारे में कोई ओफ्फिसिला जानकारी शेयर नहीं की गयी है, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार इस बाइक को साल 2024 के अंत तक भारतीय मार्किट में लांच किया जा सकता है।

KTM 125 Duke 2024 Price in India

केटीएम ड्यूक 125 बाइक के अपडेट वर्शन की कीमत के बारे में बात करे तो इस बाइक की कयामत भारतीय मार्किट में लगभग 1,75,000 से लेकर 1,80,000 लाख होने वाली है।

KTM Duke 125 2024 Launch Date in India
KTM Duke 125 2024 Launch Date in India

KTM 125 Duke 2024 Features List

KTM 125 Duke 2024 बाइक में पुराने मॉडल जैसे ही फीचर्स देखने को मिलेगा। जैसे की इस बाइक में LED डिस्प्ले, स्पीडोमीटर, मोबाइल चार्जिंग स्लॉट, ओडोमीट, मोबाइल कनेक्टिविटी, ईंधन गेज, गियर पोजीशन, सर्विस इंडिकेटर जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलेगा। इसके साथ इस बाइक में काफी मोड्स भी दिए गए है।

KTM Duke 125 2024
KTM Duke 125 2024
विशेषताविनिर्देश
चोरी रोकने का अलार्महाँ
इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोलडिजिटल
स्पीडोमीटरडिजिटल
टाकोमीटरडिजिटल
ट्रिपमीटरडिजिटल
ओडोमीटरडिजिटल
राइडर एडएबीएस
प्रकाशन32 एलईडी की श्रृंखला
स्विंगार्मएल्यूमिनियम
एग्जॉस्टअंडरबेली
सीट प्रकारस्प्लिट
बॉडी ग्राफिक्सहाँ

KTM 125 Duke 2024 Engine

इस बाइक को पावर देने के लिए इसमें 124.9 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड BS6 इंजन देखने को मिलेगा। जो 9,250 आरपीएम पर 14.3bhp की मैक्स पावर और 8,000 आरपीएम पर 12Nm की मैक्स टार्क को जेनेरेट करता है।

KTM 125 Duke 2024 Suspension

KTM Duke 125 Suspension
KTM Duke 125 Suspension

केटीएम ड्यूक 125बाइक में सस्पेंशन का काम करने के लिए सामने की तरफ 43mm WP USD सस्पेंशन और पीछे की तरफ WP मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलेगा। इस बाइक के ब्रैकिंग सिस्टम में इसमें ड्यूल चैनल एब्स के साथदोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिया गया है।

KTM 125 Duke 2024 Rivals

KTM 125 Duke बाइक का मुकाबला भारतीय मार्किट में सीधे तौर पर होंडा शाइन 125, हीरो होंडा और केटीएमकी ही ड्यूक 125 जैसी बाइक के साथ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *