Blog

Asus VivoWatch 6 Launch Date in India: Asus का ये स्मार्टवॉच ब्लूटूथ SIG स्पेसिफिकेशन आया नज़र, देखे कीमत और लांच डेट!

Asus VivoWatch 6 Launch Date in India: आपकी जनकारी के लिए बता दे की असुस ताइवान की स्मार्टफ़ोन और गैजेट्स निर्माता कम्पनी है, हालही में कंपनी ने ROG सीरीज को भारत में लांच किया है जिसपर लोगो का काफी शानदार रिस्पांस देखने को मिला है, फ़िलहाल असुस कंपनी आपने तगड़े स्मार्टवॉच को भारत में लांच करने की तयारी में है जिसका नाम Asus VivoWatch 6 है, इसके लीक्स के अनुसार बताया जा रहा है की इस वाच में AMOLED डिस्प्ले और IP68 वाटर रेसिस्टेंट देखने को मिलेगा। आज के आर्टिकल में हम Asus VivoWatch 6 Launch Date in India और वाच के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Asus VivoWatch 6 Launch Date in India

Asus VivoWatch 6 Launch Date in India के बारे में कंपनी की तरफ से कोई ऑफिसियल जानकारी शेयर नहीं की गयी है, लेकिन ये स्मार्टवॉच ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन साईट पर नज़र आया है हलकी टेक्नोलॉजी जगत की फेमस वेबसाइट के अनुसार Asus VivoWatch 6 को 14 मार्च 2024 को भारत में लांच किया जायेगा।

Asus VivoWatch 6 Specification

Asus VivoWatch 6 Launch Date in India
Asus VivoWatch 6 Launch Date in India

असुस कंपनी की अपकमिंग स्मार्टवॉच में IP68 वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ रेटिंग्स देखने को मिलेगा। इस वाच में 1.36 इंच का AMOLED डिस्प्ले, यह वाच Android और IOS दोनों से चलने में सक्षम है, हार्ट रेट मोनिटर, BP मोनिटर, स्लीप मोनिटर जैसे फीचर्स देखने मिलेगा। कंपनी इस वाच को ब्लैक ब्लू और वाइट जैसे तीन कलर ऑप्शन में लांच करेगी।

CategorySpecification
ShapeCircle
Water ResistantIP68
Display1.36 Inch Color AMOLED
Display FeatureAlways on Display, Ambient
ConnectivityBluetooth 5.3, GPS
OSAndroid
Battery Backup14 Days
ChargingFast Charging Support
Fitness SensorHeart Rate Monitor, Sleep Monitor, Pedometer
Extra FeaturesAlarm Clock, Stopwatch

Asus VivoWatch 6 Display

Asus VivoWatch 6 वाच में 1.36 इंच कलर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी स्क्रीन रेसोलुशन 760*795 पिक्सेल और स्क्रीन डेंसिटी 331 PPi है इसमें 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस और एम्बिएंट लाइट सेंसर और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर्स दिया गया है।

Asus VivoWatch 6 Features

o Asus VivoWatch 6 डस्ट प्रूफ रेटिंग्स और IP68 वाटर रेसिस्टेंट के साथ आएगा।

o इस वाच में 1.3 इंच कलर AMOLED गोल शेप का डिस्प्ले दिया गया है।

o इस स्मार्टवॉच में GPS कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दिया गया है।

o इसमें जायरोस्कोप और वौइस् असिस्टेंट फीचर्स दिए गया है।

o ये स्मार्टवॉच IOS और Android दोनों में कम्पेटिबल है।

o इस स्मार्टवॉच को एक बार फुल चार्ज करने पर ये 14 दिनों का बैटरी बैकअप देता है।

o इसमें हार्ट रेट मोनिटर, कैलोरी काउंट, स्टेप काउंट, रिमाइंडर, कंपास, पेडोमीटर जैसे सरे फिटनेस फीचर्स दिया गया है।

Asus VivoWatch 6 Price in India

इस स्मार्टवॉच को बहुत जल्द भारतीय मार्किट में लांच कर दिया जायेगा। अगर इसके कीमत की बात करे तो Asus VivoWatch 6 वाच की कीमत ₹15,999 हज़ार से शुरू होगी।

हम उम्मीद करते है की आपको Asus VivoWatch 6 Launch Date in India और स्पेसिफिकेशन के बारे में सब जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को जरूर भेजे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *