टेक्नोलॉजी

Top 5 Best Smartphones Under 40000 Budget

Top 5 Best Smartphones Under 40000 Budget: आज के समय में हमें बेहतरीन परफॉरमेंस वाले फोन्स के लिए अधिक पैसे खर्च नहीं करने पड़ते थे। स्मार्टफोन मार्केट में 40000 रुपये का प्राइस सेगमेंट काफी कॉम्पटेटिव है। इस प्राइस रेंज में आपको बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों से लेकर छोटी स्मार्टफोन कंपनियों के एक से बढ़कर एक तगड़े स्मार्टफोन मिल जाएंगे।आज इस रेंज में भी आपको लगभग वह सभी स्पेसिफिकेशंस मिल रहे हैं, जो आपको किसी 60-90 हज़ार के फ्लाक्षिप फोन में मिलते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हम आपके लिए स्मार्टफोन की एक लिस्ट तैयार की है जिन्हें आप 40 हजार रुपये के अंदर खरीद सकते हैं। इन फोन में आपको हाई रिजॉल्यूशन, अच्छा कैमरा, फिंगरप्रिंट और 5G कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं। आज की (Top 5 Best Smartphones Under 40000) की लिस्ट में पोको, सैमसंग, नथिंग और मोटो जैसे बड़ा स्मार्टफोन्स ब्रांड के फ़ोन्स शामिल है।

Top 5 Best Smartphones Under 40000

Top 5 Best Smartphones Under 40000 Budget
Top 5 Best Smartphones Under 40000

1. IQOO Neo 9 Pro

आज के Top 5 Best Smartphones Under 40000 की लिस्ट में पहले नंबर पर IQOO कंपनी का दमदार फ़ोन है, अगर आपको एक तगड़े लेवल का परफॉरमेंस चाहिए। तो आप IQOO Neo 9 Pro फ़ोन की तरफ जा सकते है, इस फ़ोन में 6.78 FHD+ स्क्रीन, 144Hz अमोलेड़ डिस्प्ले, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 50MP IMX920(OIS)+8MP रियर कैमरा के साथ 16MP स्लेफ़ी कैमरा मिलेगा। फ़ोन की परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रगन 8 Gen 2 प्रोसेसर और LPDDR5X & UFS 4.0 दिया है। इसमें 5160 mAh की पॉवरफुल बैटरी के साथ 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, बात करे IQOO Neo 9 Pro की कीमत की तो इसके 12GB/256GB की कीमत 38,999 हज़ार रुपए है।

2. OnePlus 12R

OnePlus कंपनी ने हालही में आपने OnePlus 12R फ़ोन को लांच किया है, 40 हज़ार के बजट में ये फ़ोन Best Display & Battery Phone Under 40K है, जिसमे काफी शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस फ़ोन में 6.78 FHD+ स्क्रीन, 120Hz अमोलेड़ डिस्प्ले, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 50MP(OIS)+8MP+2MP रियर कैमरा के साथ 16MP सेल्फी कैमरा है, फ़ोन की परफॉरमेंस के लिए इसम क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ OxygenOS 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 3+4 OS अपडेट है, बात करे OnePlus 12R फ़ोन की कीमत की तो इसके 8GB/128GB वैरिएंट की कीमत ₹39,999 हज़ार रुपए है।

3. Vivo V30 Pro

वीवो कंपनी ने हालही में Vivo V30 Pro फ़ोन को लांच किया है, अगर आपको Best Camera Phone चाहिए। तो आप Vivo V30 Pro फ़ोन की तरफ जा सकते है, इस फ़ोन में 6.7 FHD+ स्क्रीन, 120Hz अमोलेड़ डिस्प्ले, 2800 निट्स पीक ब्राइटनेस, 50MP(OIS)+50MP+50MP रियर कैमरा के साथ 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है, वीवो ने इसमें 5000 mAh की पॉवरफुल बैटरी के साथ 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है

इस फ़ोन की परफॉरमेंस के लिए इसमें मेडिएटेक डीमेंसिटी 8200 प्रोसेसर है, बात करे Vivo V30 Pro की कीमत की तो इसके 8GB/256GB वैरिएंट की कीमत ₹41,999 हज़ार रुपए है। इस फ़ोन पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड ऑफर पर 3500 रुपए तक ऑफ हो जायेगा और ये अंडर 40K में मिल जायेगा।

4. Samsung Galaxy S23 FE

Top 5 Best Smartphones Under 40000 की लिस्ट में सैमसंग कंपनी का परफॉरमेंस से भरपूर Samsung Galaxy S23 FE फ़ोन शामिल है। इस फ़ोन में 6.4 FHD+ स्क्रीन, 120Hz अमोलेड़ डिस्प्ले, 1450 निट्स पीक ब्राइटनेस, 50MP(OIS)+12MP+8MP रियर कैमरा के साथ 10MP सेल्फी कैमरा दिया गया है, इसके साथ सैमसंग ने इसमें 4500 mAh की पॉवरफुल बैटरी और 25W फ़ास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है, इसमें OneUI 6.1 पर बेस्ड A17 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 4+5 OS अपडेट दिया गया है, बात करे Samsung Galaxy S23 FE की कीमत की तो इसकी कीमत ₹42,490 है।

5. Nothing Phone 2

नथिंग कंपनी पिछले कुछ समय से सेगमेंट में काफी तगड़े फ़ोन लेकर आ रही है, Nothing Phone 2 फ़ोन में 6.7 FHD+ स्क्रीन, 120Hz अमोलेड़ डिस्प्ले, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस, Glyph, IP54 रेटिंग दिया गया है, इसके साथ नथिंग ने इसमें 4700 mAh की पॉवरफुल बैटरी के साथ 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है। Nothing Phone 2 फ़ोन के 12GB/512GB वैरिएंट की कीमत ₹37,999 हज़ार रुपए फ्लिपकार्ट पर है।

हम उम्मीद करते है की आपको (Top 5 Best Smartphones Under 40000) के बारे में सब जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को आपने दोस्तों से साथ जरूर शेयर करे।

One thought on “Top 5 Best Smartphones Under 40000 Budget

  • Normally I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very forced me to try and do so Your writing style has been amazed me Thanks quite great post

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *